Surprise Me!

SCO की बैठक में PM Modi ने उठाया आतंकवाद का मुद्दा, मुँह देखते रह गया पाकिस्तान | Pakistan China

2023-07-04 1,191 Dailymotion

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई कोऑपरेशन समिट (SCO) की वर्चुअल समिट को होस्ट कर रहे हैं। इसमें पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन शामिल हुए हैं। PM मोदी ने कहा- कुछ देश आतंकवादियों को पनाह देते हैं। ये क्षेत्रीय शांति के लिए बड़ा खतरा है। आतंकवाद पर दोहरे मापदंड के लिए कोई जगह नहीं है।<br /><br />PM मोदी ने ईरान के SCO में शामिल होने की घोषणा भी की। उन्होंने ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी और देश की जनता को इसके लिए बधाई दी। प्रधानमंत्री ने कहा- भारत का सिद्धांत पूरा विश्व एक परिवार है। हम SCO को भी अपना परिवार मानते हैं।<br /><br />#SCOSummit #PMModi #Pakistan #Terrorism #Putin #BJP #India #VladimirPutin #XiJinPing #China #Russia #Belarus #HWNews

Buy Now on CodeCanyon